
बिना गुरु के भवसागर से पार पाना संभव नहीं – आचार्य धीरज “याज्ञिक”
बिना गुरु के भवसागर से पार पाना संभव नहीं - आचार्य धीरज "याज्ञिक"
यह सत्य है कि भगवान बनने की पात्रता प्रत्येक पत्थर में होती है परन्तु ये बात भी उतनी ही सत्य है कि बिना कुशल शिल्पकार के कोई भी पत्थर भगवान नहीं बन सकता है।जो काट-छांट कर एक पत्थर को देव मूर्ति में रूपांतरित कर सके उसी शिल्पकार को गुरु कहा जाता है।जो जीव को भ्रम से ब्रह्म की यात्रा करा दे,शिष्य को शव से शिव बना दे,बाधा से राधा तक पहुँचा दे और मृत में मूर्ति प्रतिष्ठापित करा दे यही तो सद्गुरु का गुरुत्व है।
सद्गुरु की शरणागति ही जीव को अपराध से आराधना की यात्रा कराती हुई उसको कौवे से हंस बनाती है।सद्गुरु शरणागति के बिना कोई भी जीवन महान नहीं बन सकता है।भगवान श्रीराम,भगवान श्रीकृष्ण से लेकर जितने भी हमारे आदर्श पुरुष हुए हैं सभी ने गुरु कृपा के बल पर ही जीवन का श्रेष्ठत्व प्राप्त किया है।सदैव गुरुजी की आज्ञा पा...