
छेड़खानी के आरोपी को
मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत बहरिया पुलिस ने धर दबोचा
सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर
बहरिया प्रयागराज
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चल रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस सक्रिय है। इसी क्रम में थाना बहरिया की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने नाबालिक युवती से छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, थाना बहरिया क्षेत्र के ग्राम लोकापुर में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा पीछा करते हुए छेड़खानी की जा रही थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पीड़िता की काउंसिलिंग की और उसे हिम्मत दी, जिससे उसका मनोबल बढ़ा और उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों की तहरीर पर थाना बहरिया में मु0अ0सं0-171/2025 धारा-74 भा0न्या0सं0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी उमेश बिन्द (पुत्र राकेश बिन्द, निवासी ग्राम सुजहा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 20 वर्ष) को आज 25 सितम्बर 2025 को सारीपट्टी स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश यादव व उपनिरीक्षक अमित मिश्रा शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
