
उतरांव पुलिस ने पत्नी की हत्या के वांछित आरोपी को दुपट्टे समेत दबोचा
सुनील कुमार पाण्डेय, एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर प्रयागराज
सैदाबाद प्रयागराज।
जनपद प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उतरांव पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अनवर अली उर्फ़ गोली (40 वर्ष), निवासी ग्राम दमगढ़ा, थाना उतरांव, ने 8/9 सितंबर 2025 की रात अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। और थाना उतरांव में इस संबंध में मु0अ0सं0 -194/2025, धारा 85/103(1)/3(5) भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस टीम ने आज (11 सितंबर 2025) आरोपी को थाना क्षेत्र के भदवां स्टेशन के पास से दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा (आलाकत्ल) भी बरामद किया गया। जिसमें
गिरफ्तारी करने वाली टीम इस पर है थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, म0उ0नि0 काजल भारतीया, का0 अनीश कुमार व का0 शिवानन्द यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।