
सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 1,500/- रूपये बरामद
सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर
सरायममरेज प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायममरेज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-199/25 धारा-331(4)/305(ए) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त राजेश कुमार हरिजन पुत्र लालचन्द्र हरिजन उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम चनेथू थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 11.09.2025 को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम साथरडीह स्थित मस्जिद के पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी के 1,500/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक – 10.09.2025 की रात्रि में अभियुक्त राजेश कुमार हरिजन उपरोक्त द्वारा थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत मोहिउद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास मुकदमा वादी की ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान से चोरी की गयी थी, जिसके सम्बंध में थाना सरायममरेज पर मु0अ0सं0-199/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। तथा
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 अवनीश कुमार यादव,उ0नि0 प्रभुनारायण, उ0नि0 यशवन्त कुमार,हे0का0 दिनेश यादव, थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल थे।