
बड़े बड़े दावे की पोल खोलता असवा ग्रामसभा का यह मार्ग…
विकास खंड मु बादशाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा असवा का यह संपर्क मार्ग आज भी गड्ढायुक्त है एक तरफ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री #YogiAdityanath जी दावा करते है की हमने उत्तर प्रदेश की सड़के #गड्ढामुक्त कर दिया है उसी उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर विकास खंड मु. बादशाहपुर की सड़क आज भी #गड्ढायुक्त है विश्वास ना हो तो कभी आइए हमारे जौनपुर ऐसी बहुत सी #गड्ढायुक्त सड़के आपको देखने को मिल जाएंगी..
यह संपर्क मार्ग जंघई से असवा संपर्क मार्ग से असवा प्राथमिक पाठशाला को जाती है जहाँ पर आबादी है प्राथमिक पाठशाला मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं उस गाँव के लोगो का भी आना जाना है परन्तु इस सड़क की स्थिति जब से मै जानने लायक हुआ तबसे ऐसी ही स्थिति मे है.
अब छोटे छोटे खबर को प्राथमिकता देने वाले वरिष्ठ पत्रकार की नजर नहीं पड़ी इसपर जबकि उनके घर से महज कुछ ही दुरी पर यह सड़क है क्षेत्र मे बहुत बड़े बड़े नेता है लेकिन ऐसी स्थिति अपने क्षेत्र की देखने के बावजूद वो गूंगे और बहरे हो जाते है बात पकड़ की होगी तो सीधे मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तक पकड़ रखने वाले बड़के नेता ऐसी परिस्थिति मे गूंगे बहरे क्यो हो जाते है.
फिलहाल इसकी जानकारी सचिन तिवारी भाजपा आईटी जी के द्वारा मिली है कि यह सड़क जिला पंचायत विभाग कि है तो मै जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री Shrikala Dhananjay Singh जी से आग्रह करूँगा कि आप अपनी कृपा दृष्टी इस सड़क पर बनाए और इस सड़क को भी #गड्ढामुक्त करने कि महान कृपा करें.
सचिन भाई प्रयासरत है इस मामले मे हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए और आगामी पंचायत चुनाव से पहले इस सड़क को बनवाने का पूर्ण प्रयास होना चाहिए क्षेत्र के बड़के नेताओं और समाज के ठेकेदारों को छोड़कर आप सबसे निवेदन है कि इस सड़क को बनवाने मे हर संभव प्रयास करें.
क्योंकि अब बड़के नेताओं के भरोसे रहने से कुछ नहीं होने वाला हम सबको बदलाव करना होगा.
युवा शक्ति जिंदाबाद..
आपका : रोहित ब्राह्मण प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 38 मु. बादशाहपुर जौनपुर.
