
हण्डिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट के वांछित अभियुक्त को अवैध हथियार व चोरी की बाइक के साथ दबोचा
सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कमिश्नरेट प्रयागराज की हण्डिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना हण्डिया पुलिस टीम ने लूट की घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रंजीत पासी उर्फ बाबा पासी (निवासी गोपालीपुर, थाना सरायममरेज) को माधोपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल (UP 66 Y 4060) बरामद की गई।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बताया कि 18/19 सितंबर की रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त अपने साथी के साथ मौजूद था। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि रंजीत पासी को मौके से पकड़ लिया गया।
रंजीत पासी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20.09.2024 को बरौत ओवरब्रिज के पास मोनू सेठ नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल, मोबाइल और 1500 रुपये लूटे थे। इस मामले में थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-566/2024 पंजीकृत है।
गिरफ्तार आरोपी पर धारा-317(2)/109 भा.दं.सं. व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि इस केस में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ला, उ0नि0 शरद सिंह, चौकी प्रभारी बरौत उ0नि0 राम मिलन यादव, उ0नि0 रिजवान असकरी, का0 कुन्दन सिंह, का0 आकाश यादव, का0 योगेश कुशवाहा और का0 प्रमोद शामिल थे।