Monday, August 4ATV Live News
Shadow

सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजन को लगता है भक्तों का मेला

*प्रकाशनार्थ*

 

*सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजन को लगता है भक्तों का मेला*

*नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में त्रिवेणी बाँध पर जारी अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ 21वें दिन भी अनवरत जारी*

प्रयागराज 31 जुलाई- विश्व जन कल्याण, सर्व मनोकामना पूर्ति एवं भूतभवान भगवान शिव को समर्पित अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण विर्सजन महायज्ञ आज 21वें दिन भी त्रिवेणी बाँध स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल नागा बाबा की गुफा के सामने अनवरत जारी रहा। यज्ञस्थल पर आज नव युवक ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लवकेश मिश्रा, श्री प्रमोद शुक्ला जी ने सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित होकर बारी बारी से भूतभावन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। यज्ञ संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्याम सूरत पाण्डेय ने कहा की शिव को “कल्याणकारी” माना जाता है और “लिंग” का अर्थ “सृजन” है, इसलिए शिवलिंग की पूजा हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण है। शिव को संहारक और विध्वंसक के रूप में भी जाना जाता है, जो ब्रह्मांड के चक्रों के अंत में प्रलय लाते हैं और फिर से नई सृष्टि की शुरुआत करते हैं। संस्था के प्रवक्ता एवं महासचिव सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया की शिव के कई रूप हैं, जिनमें एक योगी के रूप में उनका ध्यान मग्न रूप, एक गृहस्थ के रूप में अपनी पत्नी पार्वती और बच्चों के साथ उनका रूप, और एक भयंकर संहारक के रूप में उनका रूप शामिल है। उन्हें आदियोगी (प्रथम योगी) के रूप में भी जाना जाता है, और योग, ध्यान और कलाओं के संरक्षक देवता माने जाते हैं। श्री पाण्डेय ने समस्त शिवभक्तों से यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान शिव के कृपा पात्र बनने की अपील किया।

सम्पूर्ण सावन मास तक अनवरत चलने वाले अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ के आज 21वें दिन के रुद्राभिषेक आरती एवं विसर्जन में मुख्य रूप से डॉ सत्या पाण्डेय, श्री बृजेन्द्र त्रिपाठी, श्री नागेंद्र शुक्ला, श्री सौरभ मिश्र, श्री कार्तिकेय पाण्डेय, अपर्णा द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी दुकान जी, आशीष दुबे, सत्य प्रकाश पाण्डेय, आकांक्षा पाण्डेय, मधुबाला पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे यज्ञ अनवरत जारी रहेगा।

भवदीय

 

सत्य प्रकाश पाण्डेय

महासचिव एवं प्रवक्ता

नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट

सम्पर्क सूत्र- 7007183541, 7376375309

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें