सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजन को लगता है भक्तों का मेला
*प्रकाशनार्थ*
*सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजन को लगता है भक्तों का मेला*
*नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में त्रिवेणी बाँध पर जारी अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ 21वें दिन भी अनवरत जारी*
प्रयागराज 31 जुलाई- विश्व जन कल्याण, सर्व मनोकामना पूर्ति एवं भूतभवान भगवान शिव को समर्पित अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण विर्सजन महायज्ञ आज 21वें दिन भी त्रिवेणी बाँध स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल नागा बाबा की गुफा के सामने अनवरत जारी रहा। यज्ञस्थल पर आज नव युवक ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लवकेश मिश्रा, श्री प्रमोद शुक्ला जी ने सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित होकर बारी बारी से भूतभावन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। यज्ञ संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्याम सूरत पाण्डेय ने कहा की शिव को "कल्याणकारी" माना जाता है और "ल...