
थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर
सैदाबाद प्रयागराज
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-178/2025 धारा-137(2)/87 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त अजय कुमार वर्मा पुत्र स्व0 अदालत उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम आसेपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 11.09.2025 को थाना उतरांव क्षेत्र अंतर्गत बढ़ईया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। और गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 जैकी गौंड, उ0नि0 अभिषेक यादव, म0उ0नि0 काजल भारतीया, का0 सत्रजीत सिंह,थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल थे।