Saturday, September 20ATV Live News
Shadow

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पुलिस उपायुक्त ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पुलिस उपायुक्त ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

 

सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज जिला क्राइम रिपोर्टर प्रयागराज

 

सैदाबाद/प्रयागराज | 04 अगस्त 2025

 

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.08.2025 को गंगानगर जोन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पुलिस उपायुक्त, गंगानगर ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया और वहां रह रहे पीड़ित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

 

पुलिस उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि राहत व बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राहत शिविरों में आवश्यक सुविधाएं जैसे भोजन, पानी, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से उपलब्ध रहें।

 

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोरांव, सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।

 

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें