
*धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाला 01 वांछित अभियुक्त थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*
नवाबगंज प्रयागराज
जनपद प्रयागराज के पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-286/2025 धारा-316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/324(4) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त उमाकांत मिश्रा पुत्र स्व0 राम रक्षा मिश्रा निवासी E 404 संगम लिंक अपार्टमेंट, बाघम्बरी रोड अल्लापुर थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-19.07.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कौडिहार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त उमाकांत मिश्रा उपरोक्त द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिल कर थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर में भिन्न भिन्न गाटों के रकबों का बिना अंश अंकित किये धोखाधड़ी कर वादी मुकदमा केशवानन्द मिश्रा पुत्र दयाकान्त मिश्रा निवासी 19 ताशकन्द मार्ग थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज व अन्य लोगों से बैनामा कराया गया । वादी मुकदमा को धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बैनामा वापस करने एवं पैसा मांगने पर अभियुक्त उमाकांत मिश्रा उपरोक्त द्वारा कूटरचित/फर्जी हस्ताक्षरयुक्त चेक देकर पैसा वापस नही करने आदि के सम्बन्ध मे थाना नवाबगंज पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-286/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
उमाकांत मिश्रा पुत्र स्व0 राम रक्षा मिश्रा निवासी E 404 संगम लिंक अपार्टमेंट, बाघम्बरी रोड अल्लापुर थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 46 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-286/2025 धारा-316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/324(4) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त उमाकांत मिश्रा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-497/2023 धारा-406/419/420/504/506 भा0द0सं0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-286/2025 धारा-316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/324(4) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 केशव वर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अम्बुज कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0उ0नि0 रीना गौतम, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।