Monday, August 4ATV Live News
Shadow

थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के 3,81,000/- रूपये होल्ड कराकर पीड़िता के खाते में वापस कराए गए

 

सुनील कुमार पाण्डेय

*थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के 3,81,000/- रूपये होल्ड कराकर पीड़िता के खाते में वापस कराए गए ।*

गंगानगर प्रयागराज
पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/2025 धारा-319(2)/318(4) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आ0ई0टी0 एक्ट में साइबर ठगी कर मुकदमा वादिनी के खाते से 7,72,500/- रूपये निकाल लिये गये थे। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक व अन्य ऑनलाइन पेमेन्ट प्लेटफार्म से सम्पर्क करते हुए आनलाइन धोखाधड़ी से निकाले गई 3,81,000/- रूपये होल्ड कर वादी के खाते में आज दिनांक-19.07.2025 को वापस कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि मुकदमा वादिनी के साथ मेट्रीमोनियल वेबसाइट से सम्पर्क में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी को शादी का झाँसा देकर 7,72,500/- रूपये साइबर ठगी कर लिये गये थे। जिसके सम्बंध मे साइबर क्राइम थाना प्रयागराज पर मु0अ0सं0-19/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदिका द्वारा कार्यालय उपस्थित होकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर अपराध थाना टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया गया।

*पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. निरी0 आलमगीर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0आ0 प्रियांशी सिंह, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।

साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर सुरक्षा के व्यवहारिक उपाय जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशनके बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराध होने की दशा में NCRP पोर्टल की वेबसाइट (www.cybercrime.gov.in) व हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल रिपोर्ट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें