वाराणसी: विद्युत विभाग के जेई ₹30,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
सुनील कुमार पाण्डेय एटीवी न्यूज क्राइम रिपोर्टर
वाराणसी: विद्युत विभाग के जेई ₹30,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश की वाराणसी इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत उपकेंद्र अनेई, तरसड़ा (जनपद वाराणसी) में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) सत्येंद्र कुमार वर्मा को रंगे हाथ ₹30,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जेई सत्येंद्र कुमार वर्मा ने विद्युत नलकूप कनेक्शन देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसी शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जाल बिछाया और वाराणसी के काजीसराय पेट्रोल पंप के पास से आरोपी जेई को पकड़ लिया।
इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।...
