
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शतकीय पारी खेलने का स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़कर पांचवां स्थान हासिल किया। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले छठे स्थान पर थे।
कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने ना सिर्फ फॉर्म में वापसी की, बल्कि वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए थे। कोहली को इसी का फायदा बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में हुआ है।
दूसरी ओर, लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। गिल और दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आजम के बीच अब फासला बढ़ गया है। गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाकर की थी। भारतीय उपकप्तान गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी। गिल के अब 817 रेटिंग अंक हैं जो बाबर से 47 अंक ज्यादा हैं।