Thursday, March 13ATV Live News
Shadow

यूपी के मेरठ में लगने वाला है रोजगार मेला, 10 हजार+ नौकरियों का मौका

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। निजी क्षेत्र में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए मेरठ में 27 और 28 फरवरी को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला मेरठ के एनएच-58 स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित होगा, जहां 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं। अगर आप भी नौकरी की खोज में हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं।

रोजगार मेले में 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे, जो युवाओं के साक्षात्कार लेंगे। इस मेले में 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी वर्गों के युवा भाग ले सकते हैं। सहायक निदेशक के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से लेकर 35,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा। खास बात यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होता है, तो उसे तुरंत जॉइनिंग लेटर भी दिया जाएगा।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। हालांकि, जो युवा पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उन्हें मेले के दौरान रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सहायक निदेशक ने बताया कि इस बार अधिकतर कंपनियां मेरठ की ही हैं, जिससे युवाओं को अपने गृह क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना और बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें